Interesting Facts of science & technology
Upcoming Latest Sarkari Naukri 2016, Government Jobs India, Online Job Portal –
विज्ञान और तकनीकी से सम्बन्धित कुछ रोचक जानकारी
1. सबसे पहले बनी अलार्म घड़ी में केवल सुबह 4 बजे ही अलार्म बज सकता था।
2. एक रोल्स रॉयस कार के बनने में छः महीने लगते हैं जबकि एक टोयोटा कार के बनने में मात्र 13 घंटे।
3. टेलिविजन के सबसे पहले प्रयोग करने वाले चार देश हैं इंग्लैंड, अमेरिका रूस और ब्राजील।
4. जेट विमानों में केस्टर ऑयल का प्रयोग ल्यूब्रिकेंट की तरह किया जाता है।
5. घड़ियों में ल्यूब्रिकेंट की तरह प्रयोग किए जाने वाले तेल की कीमत लगभग $3,000 प्रति गैलन होती है।
6. पहला लाइफ बोट सन् 1845 में पेटेंट कराया गया।
7. थॉमस एल्वा एडीसन नें अपने जीवनकाल में अपने लगभग 1,300 आविष्कारों को पेटेंट करवाया।
8. एप्पल II के लिए उपलब्ध पहला हॉर्ड ड्राइव्ह मात्र 5 मेगाबाइट का था।
9. इलेक्ट्रिक चेयर का आविष्कार एक डेंटिस्ट ने किया था। 10. जम्बो जेट विमान को टेक आफ करने के लिए 4,000 गैलन ईंधन
की आवश्यकता होती है।
11. निटेंडो मूलतः एक ताशपत्ती बनाने वाली कम्पनी थी
The post Interesting Facts of science & technology appeared first on Upcoming Latest Sarkari Naukri 2016, Government Jobs India, Online Job Portal.
إرسال تعليق